Advertisement

मेसी की 'कीमत' 15.9, रोनाल्डो की 11.4 करोड़ डॉलर

फुटबॉल खिलाड़ियों के काल्पनिक स्थानांतरण को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कीमत 15.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत इस अध्ययन के मुताबिक 11.4 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

फुटबॉल खिलाड़ियों के काल्पनिक स्थानांतरण को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कीमत 15.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत इस अध्ययन के मुताबिक 11.4 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह अध्ययन वालेंसिया के विश्वविद्यालय द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों की कीमत आंकने की रूपरेखा के अंतर्गत किया गया. इससे पता चला कि यह दो खिलाड़ी पूरे विश्व में सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं और अगर आज कोई क्लब इन्हें लेना चाहे तो वह इनकी क्या कीमत लगाएगा.

Advertisement

मेसी ने रविवार को वालेंसिया के खिलाफ हुए स्पेनिश लीग के मैच में अपना 500वां गोल किया था. बार्सिलोना हालांकि यह मैच 2-1 से हार गई थी.

रोनाल्डो इस समय मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी हैं. मेसी इस सूची में 23 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement