Advertisement

नेमार को बार्सिलोना में रोकने की कोशिश में हारे थे सुआरेज

नेमार इस ग्रीष्मकालीन सत्र में बार्सिलोना से फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में 26.3 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड कीमत के साथ चले गए थे.

नेमार, मेसी, सुआरेज नेमार, मेसी, सुआरेज
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उरुग्वे के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी लुईस सुआरेज का मानना है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के लिए स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना सर्वश्रेष्ठ क्लब था. सुआरेज ने कहा कि नेमार को बार्सिलोना में बने रहने के लिए राजी करने की काफी कोशिश की थी. नेमार इस ग्रीष्मकालीन सत्र में बार्सिलोना छोड़कर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में  रिकॉर्ड कीमत के साथ चले गए थे.

Advertisement

30 साल के सुआरेज ने कहा, 'हम नेमार को मैदान पर बहुत याद करते हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा मैदान से बाहर, क्योंकि वह विशेष हैं. हमने साथ मिलकर काफी मजे किए हैं. वह हमेशा खुशी बांटते हैं. वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी थे.' सुआरेज ने कहा, 'वह अब दूसरी टीम के साथ खेल रहे हैं, लेकिन मैं उनके विपक्ष में नहीं जा सकता. मैंने उन्हें क्लब में बने रहने के लिए काफी मनाया था, क्योंकि मेरा मानना है कि यह उनके लिए सर्वश्रेष्ठ जगह है, लेकिन क्लब छोड़ने का फैसला उन्होंने ले लिया.'

उधर, नेमार के बार्सिलोना छोड़ने से उनके पिता नेमार सीनियर भी खुश नहीं हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू - टेलीफुट के दौरान उन्होंने नेमार के बार्सिलोना छोड़ने पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि नेमार बार्सिलोना के साथ बना रहे. दिग्गज लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज की टीम में खेलते हुए नेमार के लिए 'बेलोन डी' ओर' हासिल करने का मौका होता.

Advertisement

उस पल का वीडियो, जब नेमार ने बार्सिलोना छोड़ पीएसजी में जाने का फैसला किया था. तब सुआरेज ने नेमार के साथ कुछ ऐसा मजाक किया था -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement