Advertisement

नेमार इस वजह से बन सकते हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

मार्को वेराती का मानना है कि नेमार में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने और ट्रॉफी जीतने के सभी गुण हैं.

नेमार नेमार
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराती का मानना है कि टीम के उनके साथी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार अगले तीन से चार साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं.

फुटबॉल का सर्वोच्च पुरस्कार बेलोन डी ओर 2008 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बीच ही घूमता रहा है, लेकिन वेराती ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में यह नेमार के हाथों में हो सकता है. नेमार फिलहाल चोट से उबर रहे हैं.

Advertisement

वेराती ने पीटीआई से कहा, ‘अभी मुकाबला क्रिस्टियानो और मेसी के बीच है, लेकिन आपको समझना होगा कि नेमार उनसे ( मेसी से) पांच साल छोटा है और इसके बावजूद वह पहले ही महान खिलाड़ी बन चुका है. उसके पास आने वाले सालों में इसे (बेलोन डी ओर को) जीतने का मौका है.’

उन्होंने कहा, ‘उसमें (नेमार में) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने और ट्रॉफी जीतने के सभी गुण हैं. उम्मीद करते हैं कि वह ऐसा करेगा.’ रोनाल्डो 33 साल के हो चुके हैं, जबकि मेसी 31 के हैं. नेमार अभी 26 साल के हैं.'

वह पिछले दो साल से इस प्रतिष्ठित सम्मान की तीन खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में शामिल रहे हैं, लेकिन दोनों ही बार राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के अलावा पत्रकारों की वोटिंग के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

नेमार 26 करोड़ 30 लाख डॉलर की रिकॉर्ड स्थानांतरण फीस में एफसी बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े, लेकिन फरवरी के अंत में चोटिल हो गए. उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पीएसजी की टीम पहले ही लीग एक चैंपियन बन चुकी है, जबकि दो मैच अब भी खेले जाने बाकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement