Advertisement

गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाले पैरालंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को 6 साल की सजा

गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकांप की हत्या करने के जुर्म में बुधवार को दक्ष‍िण अफ्रीकी कोर्ट ने ऑस्कर पिस्टोरियस को 6 साल की जेल की सजा सुनाई.

ऑस्कर पिस्टोरियस ऑस्कर पिस्टोरियस
रोहित गुप्ता
  • प्रिटोरिया (दक्षि‍ण अफ्रीका),
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकांप की हत्या करने के जुर्म में बुधवार को दक्ष‍िण अफ्रीकी कोर्ट ने ऑस्कर पिस्टोरियस को 6 साल की जेल की सजा सुनाई. कभी ब्लेड रनर के नाम से मशहूर रहे इस पैरालंपिक एथलीट पर हत्या के आरोप पहले ही साबित हो चुके थे.

दक्षि‍ण अफ्रीकी कानून में मर्डर के लिए कम से कम 15 साल की सजा का प्रावधान है, लेकिन पिस्टोरियस को सिर्फ छह साल की ही सजा सुनाई गई. जज ने कहा कि इस एथलीट को तीन साल में पैरोल पर रिहा किया गया जा सकता है और अगर अभि‍योजन पक्ष को सजा कम लगती है तो वह फैसले के ख‍िलाफ अपील कर सकता है.

Advertisement

पिस्टोरियस पर 2013 में गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोप लगा था. पिस्टोरियस ने वेलेनटाइन डे के दिन घर में गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि उन्होंने दलील दी थी कि अंधेरे में घर में चोर के दाखिल होने के शक में गोली चलाई थी. जज ने उनकी दलील खारिज करते हुए उन्हें मर्डर का दोषी करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement