Advertisement

पैरालम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को भेजा गया सुधार गृह

इस सुधार केंद्र का इस्तेमाल लगभग छह साल की सजा पाने वाले अपराधियों के लिए किया जाता है. विभाग के अनुसार, इस सुधार केंद्र में अपराधियों पर ध्यान रखने के साथ-साथ उनके लिए पुनर्वास और विकास कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं.

पैरालम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस पैरालम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस
लव रघुवंशी/IANS
  • केपटाउन,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

प्रेमिका की हत्या के अपराध में सजा काट रहे दक्षिण अफ्रीका के पैरालम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को डिटेंशन सेंटर से सुधार केंद्र भेज दिया गया है, मंगलवार को सुधारात्मक सेवा विभाग (डीसीएस) ने इस बात की पुष्टि की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण कारकों पर बड़ी सावधानी से विचार करने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला किया कि प्रिटोरिया के पास एटेरिजविले सुधार केंद्र पिस्टोरियस के लिए सबसे अच्छी जगह है.

Advertisement

इस सुधार केंद्र का इस्तेमाल लगभग छह साल की सजा पाने वाले अपराधियों के लिए किया जाता है. विभाग के अनुसार, इस सुधार केंद्र में अपराधियों पर ध्यान रखने के साथ-साथ उनके लिए पुनर्वास और विकास कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं.

विभाग ने कहा, 'सुधार केंद्र भेजे जाने से पहले पिस्टोरियस रिमांड डिटेंशन सेंटर में रह रहे थे, वहां पुनर्वास और विकास कार्यक्रम की सुविधा नहीं थी.'

पिस्टोरियस को स्थानांतरित किए जाने का फैसला उनके आवेदन पर किया गया और इसे मंजूरी दे दी गई.

इस साल जुलाई में प्रीटोरिया उच्च न्यायालय ने पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या के मामले में छह साल की सजा सुनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement