Advertisement

बार्सिलोना के खिलाफ मिली जीत से खुश हैं जिदान

जिदान ने जीत के बाद कहा, 'हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा. पहले हमें एटलेटिको को पीछे छोड़ना होगा, तब हम देखेंगे कि क्या हो सकता है. अब भी कुछ मैच बाकी हैं.'

रियाल मैड्रिड के मैनेजर हैं जिनेदिन जिदान रियाल मैड्रिड के मैनेजर हैं जिनेदिन जिदान
सूरज पांडेय
  • बार्सिलोना,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

शनिवार को बार्सिलोना के होम ग्राउंड, कैंप नोऊ में रियाल मैड्रिड को मिली रोमांचक जीत से रियाल के कोच जिनेदिन जिदान काफी खुश हैं. जिदान के अनुसार ये जीत लीग सत्र में अपने खराब फॉर्म से बाहर निकलने के नजरिए से क्लब के लिए एक नया मोड़ बन सकती है.

एल-क्लासिको में जीता रियाल
स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल की बदौलत रियाल ने मशहूर एल-क्लासिको मुकाबले में बार्सिलोना को 2-1 से हराया. हालांकि, इस जीत के बावजूद क्लब लीग टेबल में तीसरे स्थान पर है. इस टेबल में रियाल, बार्सिलोना से सात और एटलेटिको मैड्रिड से एक अंक पीछे है. जिदान ने जीत के बाद कहा, 'हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा. पहले हमें एटलेटिको को पीछे छोड़ना होगा, तब हम देखेंगे कि क्या हो सकता है. अब भी कुछ मैच बाकी हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement