Advertisement

टॉप वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी स्टुटगार्ट ओपन फाइनल में हारी

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

लगातार 41 मैच जीतने के बाद इस साल कतर ओपन में हारी थी सानिया-हिंगिस की जोड़ी लगातार 41 मैच जीतने के बाद इस साल कतर ओपन में हारी थी सानिया-हिंगिस की जोड़ी
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • स्टुटगार्ट (जर्मनी) ,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

सानिया और हिंगिस की टॉप वरीयता प्राप्त जोड़ी को खेले गए फाइनल में कारोलिन गर्सिया और क्रिस्टीना मेलडेनोविच की दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी जोड़ी से 6-2 1-6 6-10 से हार झेलनी पड़ी. मैच एक घंटा 21 मिनट तक चला.

Advertisement

अपने 14वें खिताब की तलाश में लगी सानिया और हिंगिस फाइनल की बाधा पार करने में नाकाम रही. उन्होंने अच्छी शुरुआत करके पहला सेट आसानी से जीता लेकिन फ्रांसीसी जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की. गर्सिया और मेलडेनोविच ने आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने 25 जबकि सानिया और मार्टिना ने 16 विनर जमाए.

सानिया और मार्टिना पिछले कुछ टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं. वह मियामी मास्टर्स के दूसरे तथा इंडियन वेल्स के पहले दौर में बाहर हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement