Advertisement

सानिया-हिंगिस का अजेय अभियान 41 मैचों का

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन में चीन की यि फान शू और सेसेइ झेंग को तीन सेटों में हरा दिया जिससे उनका अजेय अभियान 41 मैचों का हो गया है.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • ,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन में चीन की यि फान शू और सेसेइ झेंग को तीन सेटों में हरा दिया जिससे उनका अजेय अभियान 41 मैचों का हो गया है.

शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस ने एक घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 10-4 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उन्हें पहले दौर में बाय मिला था. दोनों ने इस साल चार खिताब जीते जिससे उनके कुल 13 खिताब हो गए हैं. दोनों ने ब्रिसबेन और सिडनी में खिताब जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ग्रैंडस्लैम की हैट्रिक पूरी की.

Advertisement

दोनों ने इस महीने की शुरुआत में सेंट पीट्सबर्ग लेडीज खिताब जीता. सानिया ने टूर्नामेंट से पहले डीपीएस मॉडर्न इंडियन स्कूल जाकर बच्चों से बात की.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement