Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी

सानिया-हिंगिस ने 13वीं रैंकिंग वाली विपक्षी जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराकर जीत दर्ज की. इस जोड़ी को लगातार 35वीं जीत हासिल करने में कुल 54 मिनट का समय लगा.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीत की लय बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को सीधे सेटों में हराया.

सानिया-हिंगिस ने 13वीं रैंकिंग वाली विपक्षी जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराकर जीत दर्ज की. इस जोड़ी को लगातार 35वीं जीत हासिल करने में कुल 54 मिनट का समय लगा.

Advertisement

खिताब से बस एक कदम की दूरी
सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था. इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से ये जोड़ी बस एक कदम दूर है. सानिया ने अब तक दो महिला डबल्स के अलावा तीन मिक्स्ड डबल्स के खिताब भी जीते हैं. सानिया को अपने नाम छठा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने के लिए अब सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत होगी.

29 को होगा फाइनल मुकाबला
फाइनल में सानिया और हिंगिस का मुकाबला चेक गणराज्‍य की सातवीं वरियता प्राप्‍त जोड़ी एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका के साथ होगा. फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा.

मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में होगी इनकी भिडंत
इसी टूर्नामेंट में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को सानिया मिर्जा और इवान डॉडिज की जोड़ी को लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी से टक्कर लेनी होगी. सानिया और डॉडिज को मिक्स्ड डबल्स में भी पहली वरीयता हासिल है जबकि पेस और हिंगिस बिना रैंकिंग वाली जोड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement