Advertisement

सानिया-हिंगिस ने जीता सिडनी इंटरनेश्नल का खिताब

सानिया और हिंगिस ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना लेडोनोविक की जोड़ी को महिलाओं के डबल्स फाइनल में 1-6, 7-5, 10-5 से मात दी.

इस जोड़ी की लगातार 30वीं जीत इस जोड़ी की लगातार 30वीं जीत
लव रघुवंशी
  • ,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

शुक्रवार का दिन खेलप्रेमियों के लिए मिला-जुला रहा. एक तरफ जहां क्रिकेट के मैदान से हार की खबर मिली तो वहीं दूसरी तरह टेनिस के कोर्ट से जीत की खबर मिली. ऑस्ट्रेलिया ने जहां दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया को हरा दिया तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ी मार्टिना हिंगिस ने अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए सिडनी इंटरनेश्नल का खिताब जीत लिया.

Advertisement

सानिया और हिंगिस ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना लेडोनोविक की जोड़ी को महिलाओं के डबल्स फाइनल में 1-6, 7-5, 10-5 से मात दी. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने पहला सेट हारने के बावजूद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. ये सानिया-हिंगिस की जोड़ी का एक साथ 11वां खिताब है.

पिछले साल इस जोड़ी ने 9 खिताब जीते थे जबकि इस साल की शुरुआत में ब्रिस्बेन इंटरनेश्नल की ट्रॉफी ये जोड़ी जीत चुकी है. यह इस जोड़ी की लगातार 30वीं जीत है और 2016 में लगातार दूसरा खिताब. इससे पहले यह जोड़ी 2016 में ही ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement