Advertisement

सानिया-हिंगिस ने लगातार 40वें मैच के साथ ही जीता अपना 13वां खिताब

सानिया और हिंगिस ने फाइनल में वेरा डुशेविना और बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-1 से हराया. यह मैच एक घंटे से कुछ ही समय अधिक चला. इस साल यह सानिया और हिंगिस का चौथा खिताब है.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
सूरज पांडेय
  • सेंट पीटर्सबर्ग,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस साथी मार्टिना हिंगिस ने रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी के डबल्स खिताब पर कब्जा कर लिया. यह जीत इन दोनों खिलाड़ियों की एक साथ खेलते हुए लगातार 40वीं जीत है.

नंबर वन जोड़ी ने दर्ज की आसान जीत
सानिया और हिंगिस ने फाइनल में वेरा डुशेविना और बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-1 से हराया. यह मैच एक घंटे से कुछ ही समय अधिक चला. इस साल यह सानिया और हिंगिस का चौथा खिताब है.

Advertisement

बेहतरीन है सानिया-हिंगिस की जोड़ी
साथ ही यह दोनों का बतौर जोड़ीदार कुल 13वां खिताब है. इन दोनों ने इस साल की शुरुआत ब्रिस्बेन और सिडनी से की थी. इसके बाद दोनों ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम की हैट्रिक लगाई थी. बीते साल फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होने के बाद से इन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और विंबलडन, अमेरिकी ओपन, क्वांगचो, वुहान, बीजिंग, डब्ल्यूटीए फाइनल्स, सिंगापुर, ब्रिस्बेन और सिडनी में खिताब जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement