Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपनः सानिया ने जीते दो मैच

शो कोर्ट-2 पर हुए महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में सानिया ने स्विट्जरलैंड की अपनी साथी मार्टिना हिंगिस के साथ खेलते हुए यूक्रेन की किचेनोक बहनों को हराया.

प्रियंका झा
  • मेलबर्न,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

डबल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोहरी जीत हासिल की. सानिया मिर्जा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों स्पर्धाओं के मैचों में दोहरी जीत हासिल की.

मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर किचेनोक को हराया
शो कोर्ट-2 पर हुए महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में सानिया ने स्विट्जरलैंड की अपनी साथी मार्टिना हिंगिस के साथ खेलते हुए यूक्रेन की किचेनोक बहनों को हराया. सानिया-मार्टिना की नंबर एक जोड़ी ने ल्यूडमायला और नाडिया किचेनोक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी.

Advertisement

क्रोएशिया के इवान के साथ जीता मिश्रित युगल
इसके बाद हुए मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में सानिया ने क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ खेलते हुए आजला टॉमलैनोविक और किन किर्जियोस की स्थानीय जोड़ी को महज़ 59 मिनट में 7-5, 6-1 से हरा दिया.

सानिया की नजर अगले दौर पर
सानिया-मार्टिना की जोड़ी अब महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की रॉबर्ट विंची की जोड़ी से भिड़ेगी. वहीं मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में अब सानिया -डोडिग की जोड़ी का सामना कजाकिस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी से होगा.

जूनियर वर्ग में उभर रही हैं करमन कौर
जूनियर महिला एकल वर्ग में भारत की उभरती सितारा करमन कौर थांडी ने ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गाडेकी को कोर्ट-10 पर हुए एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-4 से हरा दिया. करमन अब अगले दौर में हंगरी की पन्ना यूडवार्डी से भिड़ेंगी. महिला एकल जूनियर वर्ग में 10वीं वरीय भारत की ही एक अन्य खिलाड़ी प्रांजला यादलापल्ली ने जापान की मायूका आइकावा को 6-4, 5-7, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में एंट्री कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement