Advertisement

सानिया, पेस और बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंचे

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले आसानी से जीते.

लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले आसानी से जीते.

लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जीत
यूएस ओपन के मिक्स डबल्स मुकाबले में भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने पहले राउंड में अमेरिका की साचिया विकेरी और फ्रांसिस टियाफो की जोड़ी को 6-3,6-2 से मात दी.

Advertisement

सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने अगले दौर में बनाई जगह
विमैन डबल्स मुकाबलों में भारत की सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने अमरिका के जाडा एम हार्ट और एना शिबाहारा को 6-3, 6-2 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई.

रोहन और नीलसन की जीत
वहीं मैन्स डबल्स मुकाबलों में रोहन बोपन्ना और डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक और सर्बिया के नेनाद जिमोंज़िच को 6.3, 6.7, 6-3 से मात दी. बोपन्ना और नीलसन का मुकाबला अमेरिका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement