Advertisement

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने अपने-अपने मुकाबलों को सीधे सेटों से जीतकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो) सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने अपने-अपने मुकाबलों को सीधे सेटों से जीतकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई.

आसानी से जीते लिएंडर पेस
पेस और उनके स्पैनिश जोड़ीदार फर्नांडो वर्डास्को ने पुरूष युगल के पहले दौर में फ्लोरिन मेयर और फ्रैंक मोडेर की जर्मनी जोड़ी को आसानी से 6-2, 6-3 से हराया. पेस और वर्डास्को को अगले दौर में जगह बनाने में केवल 62 मिनट का समय लगा. उन्होंने दो बार ब्रेक प्वाइंट बचाये और इस बीच उन्हें जो ब्रेक प्वाइंट हासिल करने तीन मौके मिले उनमें उन्होंने सफलता हासिल की. उनका अगला सामना अमेरिका जाइंट किलर स्टीव जानसन और सैम क्वेरी से होगा जिन्होंने माइक और बॉब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त हमवतन जोड़ी को 7-6, 5-7, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.

Advertisement

सानिया और मार्टिना ने दर्ज की जीत
महिला युगल में भारतीय स्टार सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने पहले दौर में अमेरिका की कैटलिन क्रिस्टियन और सबरीना सैंटामारिया को 6-1, 6-2 से पराजित किया. सानिया और हिंगिस को हालांकि 56 मिनट तक चले इस मैच में दो बार अपनी सर्विस गंवानी पड़ी लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सात बार सर्विस तोड़ी. सानिया और हिंगिस दूसरे दौर में स्विट्जरलैंड की तिमिया बासिनस्की और ताइपे की उनकी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग से भिड़ेंगी. तिमिया और चुआंग ने मेलेनी ओडिन और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया. आपको बता दें कि रोहन बोपन्ना पहले ही पुरूष युगल के दूसरे दौर में जगह बना चुके हैं.

मिस्क्ड डबल्स में शुक्रवार से शुरू होगा अभियान
जबकि मिक्सड डबल्स में वह ताइपे की युंग जान चान के साथ मिलकर अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को करेंगे. उनका सामना स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच और फर्नांडो वर्डास्को की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. जबकि सानिया ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी. जहां उन्हें पहले दौर में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाचकोवा और पोलैंड के लुकास कुबोट की जोड़ी से भिड़ना है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement