Advertisement

सेरेना, मरे, वावरिंका विम्बलडन के दूसरे दौर में

मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स और पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन चौथे वरीय स्टैन वावरिंका को पहले दौर में ही चार सेट तक पसीना बहाना पड़ा.

रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की कोशिश में लगी हैं सेरेना विलियम्स रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की कोशिश में लगी हैं सेरेना विलियम्स
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स और पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन चौथे वरीय स्टैन वावरिंका को पहले दौर में ही चार सेट तक पसीना बहाना पड़ा.

रिकॉर्ड बनाने पर सेरेना की नजर
सेरेना विलियम्स ने रॉयल बॉक्स की अगली कतार में बैठी अपनी मां की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड की क्वालीफायर अमरा सैडिकोविच को 6-2, 6-4 से हराया. अपने सातवें विंबलडन और स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड 22वें ग्रैंडस्लैम की बराबरी करने कवायद में लगी 34 वर्षीय सेरेना पहले दौर में मिली इस जीत के साथ ही अपने रिकॉर्ड को 63वीं जीत तक ले गईं. सेरेना ने विंबलडन में अपनी 80वीं जीत दर्ज की. उन्होंने पिछले साल ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था लेकिन तब से ग्राफ की बराबरी करने की उनकी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई. वह यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जबकि ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गई थी. यहां अब उनका अगला मुकाबला हमवतन अमेरिकी क्रिस्टीना मैकाले से होगा.

Advertisement

मरे ने हमवतन ब्राडी को हराया
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने हमवतन और वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले लियाम ब्राडी को एक घंटे 42 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-3, 6-4 से हराया. उन्हें अब दूसरे दौर में ताइवान के लु येन सुन का सामना करना होगा. स्विस स्टार वावरिंका को अमेरिका के किशोर टेलर फ्रिट्ज पर 7-6, 6-1, 6-7, 6-4 से जीत दर्ज करने में पसीना बहाना पड़ा. उन्हें अब पूर्व यूएस ओपन चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो का सामना करना है. अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने फ्रांस के स्टीफन राबर्ट को 6-1, 7-5, 6-0 से हराया.

गास्केट, सोंगा, ट्रोइस्की, विन्सी भी जीतीं
पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में फ्रांस के सातवें वरीय रिचर्ड गास्केट ने ब्रिटेन के अलजाज बेडेने को 6-3, 6-4, 6-3 से जबकि उन्हीं के देश के 12वें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा ने भी स्पेन के इनिगो करवेंटेस को 6-4, 7-6, 6-4 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. सर्बिया के 25वीं वरीयता प्राप्त विक्टर ट्रोइस्की ने फ्रांस के ट्रिस्तान लेमासिन को 6-4, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. महिलाओं में छठी वरीयता प्राप्त इतालवी खिलाड़ी राबर्टा विन्सी को अमेरिका की एलिसन रिस्की के खिलाफ 6-2, 5-7, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए तीने सेट तक जूझना पड़ा. डोमिनिका सिबुलकोवा ने हालांकि सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई. इस 19वीं वरीय स्लोवाक ने क्रोएशिया की मिरजाना लुसिस बारोनी को 7-5, 6-3 से हराया.

Advertisement

अमेरिका की क्रिस्टीना मैकाले ने स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा को 7-5, 6-2 से हराया. अब अगले दौर में उनका मुकाबला सेरेना विलियम्स से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement