Advertisement

सेरेना विलियम्स को हराकर गारबाइन मुगुरुजा ने जीता अपना पहला फ्रेंच ओपन

बाइस साल की मुगुरुजा, 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में महिला चैम्पियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं. मुगुरुजा की जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट किसी ऐसी खिलाड़ी ने जीता जो पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी.

फ्रेंच ओपन के फाइनल के बाद अपनी-अपनी ट्रॉफियों के साथ मुगुरुजा और सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल के बाद अपनी-अपनी ट्रॉफियों के साथ मुगुरुजा और सेरेना
सूरज पांडेय/BHASHA
  • पेरिस,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वीमेंस सिंगल्स फाइनल में शीर्ष वरीय और गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराकर यहां अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया. चौथी वरीय मुगुरुजा ने इसके साथ ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 22वां मेजर खिताब जीतने से रोक दिया.

Advertisement

सालों बाद स्पेन गया खिताब
बाइस साल की मुगुरुजा, 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में महिला चैम्पियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं. मुगुरुजा की जीत के साथ ही लगातार तीसरी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट किसी ऐसी खिलाड़ी ने जीता जो पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी.

उनसे पहले फ्लाविया पेनेटा ने पिछले साल अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह कारनामा किया था. मुगुरुजा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अब तक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने को लेकर बेहद उत्सुक थी. यह परफेक्ट फाइनल था और मैं बेहद खुश हूं. सेरेना काफी ताकतवर खिलाड़ी हैं और मैंने उन्हें अधिक से अधिक कड़ी टक्कर देने की कोशिश की.’

आपको बता दें कि सेरेना को लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और स्टेफी ग्राफ के 1968 के बाद ओपन युग के रिकॉर्ड 22 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने के लिए 34 साल की इस खिलाड़ी को अब कम से कम विंबलडन तक इंतजार करना होगा जहां वह गत चैम्पियन और छह बार की पूर्व विजेता हैं.

Advertisement

मुगुरुजा का फाइनल तक का सफर काफी आसान रहा और उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक सेट अपने पहले मैच में गंवाया जबकि सेरेना को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जूझना पड़ा. इस दौरान उनके बीमार और चोटिल होने की अटकलें भी लगाई गई.

दोनों खिलाड़ियों ने पहले सेट में सतर्क शुरूआत करते हुए 2-2 की बराबरी की. इसके बाद सेरेना ने डबल फॉल्ट करके अपनी सर्विस गंवाई और मुगुरुजा ने स्कोर 4-2 कर दिया. हालांकि इसके बाद उन्होंने मुगुरुजा की सर्विस तोड़ी और स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया.

सेरेना ने अगले गेम में फिर से डबल फॉल्ट करते हुए एक बार फिर सर्विस गंवाई और मुगुरुजा ने अपनी सर्विस बचाते हुए 56 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया. मुगुरुजा ने दूसरे सेट में अच्छी शुरूआत करते हुए सेरेना की सर्विस तोड़ी लेकिन फिर अपनी सर्विस भी गंवा दी.

मुगुरुजा ने एक बार फिर सेरेना की सर्विस तोड़ते हुए 3-1 की बढ़त बनाई. स्पेन की खिलाड़ी ने इसके बाद स्कोर 5-3 किया. सेरेना ने अगले गेम में चार मैच प्वाइंट बचाकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी लेकिन मुगुरुजा ने अगला गेम जीतकर सेट, मैच और चैम्पियनशिप जीत ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement