Advertisement

36 साल की सेरेना को मिला बड़ा तोहफा, फोटो शेयर कर किया खुलासा

नाइकी अपने कैंपस में चार नई बल्डिंग बनाएगी, जिनमें से एक सेरेना के नाम पर होगी.

सेरेना सेरेना
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

अमेरिकी टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स इन दिनों कोर्ट से बाहर हैं. हाल ही में वह मां बनी हैं. 36 साल की सेरेना के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सेरेना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों को 'सरप्राइज' दिया है.

सेरेना ने अपने पोस्ट में लिखा है- 2017 मेंरे लिए अद्भुत रहा. पहले तो साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता , इसके बाद सुंदर बेटी की मां बनी. तब जाकर मेरी शानदार शादी हुई... उसके बाद और क्या? बिल्डिंग के बारे में क्या ख्याल है...नाइकी ने घोषणा की है कि वह अपने हेडक्वार्टर की एक नई बिल्डिंग का नाम मेरे नाम पर रखेगी. कैंपस की वह सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी, जो 2019 में बनकर तैयार हो जाएगी. इस सम्मान के लिए मैं आभारी हूं.

Advertisement

दरअसल, दुनिया की अग्रणी खेलकूद का सामान बनाने वाली कंपनी नाइकी ने 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना को अद्भुत तोहफा दिया है. नाइकी अमेरिका के बीवरटन (ओरेगन) स्थित अपने हेडक्वार्टर का विस्तार करने जा रही है. नाइकी अपने कैंपस में चार नई बल्डिंग बनाएगी, जिनमें से एक सेरेना के नाम पर होगी. सेरेना के नाम की वह बिल्डिंग उस परिसर की सबसे बड़ी इमारत होगी, जो एक 10 लाख स्क्वॉयर फीट में फैली होगी. यह 2019 में बनकर तैयार हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement