Advertisement

टेनिस: शंघाई मास्टर्स चैंपियन बने एंडी मरे

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता आगुट को हराकर खिताब हासिल किया. मरे की इस साल यह छठा खिताबी जीत है. मरे ने फाइनल मुकाबले में बाउतिस्ता को सीधे सेटों में 7-6(7-1), 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया.

एंडी मरे एंडी मरे
IANS/अमित रायकवार
  • शंघाई,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता आगुट को हराकर खिताब हासिल किया. मरे की इस साल यह छठा खिताबी जीत है. मरे ने फाइनल मुकाबले में बाउतिस्ता को सीधे सेटों में 7-6(7-1), 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट अपने नाम किया.

Advertisement

मरे ने जीता शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट
मरे ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 43 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था, वहीं बाउतिस्ता ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. इसी वर्ष ब्राजील की मेजबानी में हुए ओलंपिक खेलों में मरे ने स्वर्ण पदक जीता था और दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले और एकमात्र टेनिस खिलाड़ी बने.

मरे को रैंकिंग में हुआ फायदा
शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज जोकोविक के काफी करीब पहुंच चुके हैं. जोकोविक से उनके रैंकिंग अंकों का अंतर अब सिर्फ 915 रह गया है. इस साल मरे ने का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement