Advertisement

अमेरिकी ओपन: 'मैराथन मैच' जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल

स्विट्जरलैंड के 37 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर अपने छठे यूएस ओपन खिताब जीतने की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए हैं. अब नडाल के लिए रास्ता काफी आसान हो गया है.

नडाल नडाल
विश्व मोहन मिश्र
  • न्यूयॉर्क,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. 'मैराथन' क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को मात दी.

4 घंटे और 49 मिनट तक चले मैच में स्पेन के दिग्गज नडाल ने थिएम की चुनौती ध्वस्त की. मौजूदा विजेता नडाल ने पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में थिएम को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7 (4-7), 7-6 (7-5) से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.

Advertisement

अपनी जीत के बाद नडाल ने कहा, 'मैंने डोमिनिक से माफी मांगी और कहा कि वह आगे बढ़ते रहे. उनके पास मैच जीतने के लिए काफी समय है. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके पास भविष्य में बहुत अवसर होंगे.'

US Open 2018: 55वीं रैंक वाले खिलाड़ी से हारकर बाहर हुए फेडरर

अपने करियर में 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल का सामना अब सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से 8 सितंबर को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement