Advertisement

US ओपन: बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सेरेना

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को साल के आखिरी ग्रैंड ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सेरेना को चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लीस्कोवा के हाथों मात खानी पड़ी.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को साल के आखिरी ग्रैंड ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सेरेना को चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लीस्कोवा के हाथों मात खानी पड़ी.

सेरेना को मिली शिकस्त
इस मुकाबले में सेरेना को विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्लीस्कोवा से 6-2 7-6 से सीधे सेटों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से सेरेना की विश्व की शीर्ष स्तर की रैंकिंग भी छिन गई है, जिस पर वह 18 फरवरी, 2013 से काबिज थीं. सेरेना टाई ब्रेकर की शुरूआत में 3-0 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने खेल को सुधारा और 3-3 से बराबरी कर ली. हालांकि, आखिर में वह मुकाबला हार गईं. सेरेना को लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन में हार का सामना करना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement