Advertisement

विश्व ब्लिट्ज में केवल एक बाजी गंवाना बड़ी उपलब्धि: विश्वनाथन आनंद

विश्वनाथन आनंद ने रियाद में वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में महज एक गेम गंवाने को एक बड़ी उपलब्धि करार किया.

विश्वनाथन आनंद विश्वनाथन आनंद
विश्व मोहन मिश्र
  • चेन्नई,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

टॉप शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने रियाद में वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में महज एक गेम गंवाने को एक बड़ी उपलब्धि करार किया, जहां उन्होंने वर्ल्ड  रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

आनंद वर्ल्ड ब्लिट्ज में मैग्नस कार्लसन और सरगेई कारजाकिन के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘रैपिड और ब्लिट्ज में पोडियम स्थान पर रहना शानदार अहसास है क्योंकि ये दोनों काफी अलग प्रारूप हैं. इस तरह की स्पर्धा में केवल एक गेम गंवाना एक बड़ी उपलब्धि है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘एक 15 मिनट प्लस 10 सेकंड की है, जो काफी धीमी है, जो आधे घंटे के गेम की तरह है. दूसरी तीन मिनट और दो सेकंड की है, जो आप कह सकते हैं पांच-सात मिनट का गेम होता है. इसलिए बहुत ही अलग लय होती है. एक में अच्छा करने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे में भी अच्छा प्रदर्शन हो.'

आनंद ने मेडल जीतकर PHOTO शेयर किया, कहा- पत्नी के लिए है यह सबूत

आनंद के लिए यह साल काफी कठिन रहा जिसमें वह जॉर्जिया में शतरंज वर्ल्ड कप में शुरुआती दौर में बाहर हो गए और वह हाल में लंदन शतरंज क्लासिक में अंतिम स्थान पर रहे थे, लेकिन 2017 के अंत की ओर चीजें अचानक बदल गईं.

इस महान खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों में अच्छा करना अद्भुत अहसास है क्योंकि उन्होंने एक में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की थी.

Advertisement

आनंद ने कहा, ‘दोनों में मैं अंतिम दिन शीर्ष पर पहुंचा. रैपिड टूर्नामेंट 14वें दौर की जीत में ही मेरी पकड़ में आया जिसमें मैंने एलेक्सांद्र ग्रिसचुक को हराया था. ब्लिट्ज में दूसरे दिन मैं अच्छा खेला. दूसरे दिन के दूसरे हाफ में ही मैंने अच्छा करना शुरू किया.'

विश्वनाथन आनंद की विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में धीमी शुरुआत

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मेरे लिए यह शानदार है. हाल में रैपिड और ब्लिट्ज दोनों में मेरे परिणाम खराब रहे और मैं इनकी भरपाई करना चाहता था. सच कहूं तो मैंने सोचा था कि मैं एक में बेहतर करूंगा, दोनों में ऐसा होना मुश्किल था. इसलिए दोनों में अच्छा करना शानदार है.'

आनंद ने साथ ही कहा, 'बहुत ही कम लोग हैं जिन्होंने दोनों प्रारूपों में पोडियम स्थान हासिल किया हो. विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने निश्चित रूप से ऐसा किया है. लेकिन मैं और नाम नहीं सोच पा रहा हूं. इसलिए आपको इसके मुश्किलात का आइडिया मिल सकता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement