Advertisement

दुबई टेनिस के पहले दौर में ही हारे भांबरी और भूपति

भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और महेश भूपति दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के मंगलवार को हुए पहले दौर के अपने-अपने मैच में हार गए. कड़े मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल ने भांबरी को 6-2, 6-7(2), 0-6 से मात दी.

अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • दुबई,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और महेश भूपति दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के मंगलवार को हुए पहले दौर के अपने-अपने मैच में हार गए. कड़े मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल ने भांबरी को 6-2, 6-7(2), 0-6 से मात दी.

महेश भूपति अपने पाकिस्तान के जोड़ीदार एसिम-उल-हक कुरैशी के साथ युगल मुकाबल में इटली के सिमोने बोलेली और अंद्रेस सेप्पी के खिलाफ उतरे थे. इटली की जोड़ी ने भारत-पाक की जोड़ी को एक घंटे आठ मिनट चले मुकाबले में 4-6, 2-6 से हराया.

Advertisement

युकी भांबरी ने मैच में अच्छी शुरुआत की और पहला सेट अपने नाम कर लुकास की परेशानी बढ़ा दी. वह पहले सेट में लुकास पर पूरी तरह हावी थे. दूसरे सेट में लुकास ने शानदार वापसी की. दोनों के बीच दूसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां लुकास ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सेट पर कब्जा जमाया. तीसरे सेट में लुकास ने भांबरी को एकतरफा मात दी. भांबरी पिछले दो सेटों मे जिस जुझारूपन के साथ खेल रहे थे, वह इस सेट में नहीं दिखा. भांबरी इस सेट में एक भी गेम नहीं जीत पाए. लुकास ने तीसरा सेट जीत कर एक घंटे 52 मिनट चले मुकाबले को भी अपने नाम किया.

इसके बाद हुए युगल मुकाबले में भूपति और कुरैशी की जोड़ी ने अपने स्तर के नीचे का खेल खेला और तीसरी वरीय बोलेली और सेप्पी की जोड़ी के सामने हार गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement