Advertisement

टेनिस

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर- सेरेना विलियम्स बाहर, हार से बढ़ा 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतजार

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • 1/7

रविवार को फ्रेंच ओपन में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया. सेरेना को टूर्नामेंट के चौथे राउंड में कजाखस्तान की एलियना रिबाकिना ने 6-3, 7-5 से शिकस्त दी. 21 साल की रिबाकिना ने यह मुकाबला सिर्फ एक घंटा 17 मिनट में अपने नाम किया. 

(Reuters Image)

  • 2/7

एलियना रिबाकिना ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल खेला और पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया. दूसरे सेट में 39 साल की सेरेना ने वापसी की पूरी कोशिश की. लेकिन रिबाकिना ने उनकी एक न चलने दी. कोर्ट पर बेहतरीन शॉट्स खेले और दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 

(Photo- French Open)

  • 3/7

क्वार्टर फाइनल में रूस में जन्मी एलियना रिबाकिना का मुकाबला रूस की अनास्तासिया पाव्लयुचेंकोवा से होगा. अनास्तासिया ने 15वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-5, 3-6, 2-6 से शिकस्त दी. यह मुकाबला दो घंटे 9 मिनट तक चला. 

(Photo- French open)

Advertisement
  • 4/7

39 साल की सेरेना करियर में मार्गरेट कोर्ट के ऑलटाइम ग्रैंड स्लैम खिताब जीत के रिकॉर्ड से बस एक कदम पीछे हैं. वो साल 2016 में रौलां गैरां के फाइनल में हारने के बाद से इस ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड से आगे नहीं पहुंच पाई हैं. सेरेना के नाम तीन फ्रेंच ओपन खिताब हैं. जो उन्होंने साल 2002, 2013, 2015 में जीते. 

  • 5/7

26 सितंबर 1981 में जन्मी सेरेना विलियम्स इस साल 40 हो जाएगी. जानकारों का कहना है कि बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म से जूझ रही सेरेना का यह आखिरी फ्रेंच ओपन हो सकता है.

(AP Image)

  • 6/7

बता दें, फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए सेरेना विलियम्स ने एमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. जहां पर उन्हें क्ले कोर्ट पर बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. सेरेना को 68वीं रैंक की खिलाड़ी चेक गणराज्य की कातेरिना सिनिआकोवा ने 7-6(4), 6-2 से हराया था. उस हार से सेरेना की फ्रेंच ओपन की तैयारियों को बड़ा झटका लगा था. 

Advertisement
  • 7/7

वहीं, मेन्स सिंगल्स मुकाबलों में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज डेनियल मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. स्विस स्टार रोजर फेडरर ने चौथे दौर से पहले हटने का फैसला किया. रूस के मेदवेदेव ने क्रिस्टियन गारिन को 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी.

(AP Image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement