Advertisement

टेनिस

Novak Djokovic French Open 2023: नोवाक जोकोविच का धमाकेदार खेल जारी, पेरू के जुआन पाब्लो को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

aajtak.in
  • पेरिस,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • 1/8

पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन 2023 में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. सर्बियाई प्लेयर नोवाक जोकोविच ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. जोकोविच ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेरू के जुआन पाब्लो वरिलास को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 1 घंटा और 57 मिनट तक चला.

  • 2/8

देखा जाए तो फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच का पूरी तरह दबदबा रहा. जोकोविच ने जुआन पाब्लो वरिलास की सर्विस 6 बार तोड़ी, वहीं वारिलास सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस सिर्फ एक बार तोड़ पाए.

  • 3/8

अब क्वार्टरफाइनल मैच में जोकोविच का सामना 11वीं वरीयता प्राप्त रूसी प्लेयर करेन खाचानोव से होगा. खाचानोव ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 1-6, 6-4, 7-6, 6-1 से हराया. उस मैच में सोनेगो ने पहला सेट जीत लिया था, हालांकि वह फिर अपना मोमेंटम गंवा बैठे.

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले जोकोविच ने तीसरे राउंड के मुकाबले में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्पेनिश स्टार अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को शिकस्त दी थी. तीसरे राउंड के उस मुकाबले में जोकोविच ने फोकिना को सीधे सेटों में 7-6, 7-6, 6-2 से हराया था.
 

  • 5/8

जोकोविच इससे पहले दो बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीत चुके हैं. अब उनकी निगाहें तीसरी बार फ्रेंच ओपन जीतने पर है. पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं.

  • 6/8

राफेल नडाल और जोकोविच ने अब तक बराबर 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. यदि जोकोविच इस बार फ्रेंच ओपन जीतते हैं, तो वह राफेल नडाल को पछाड़ देंगे. आपको बता दें कि नडाल चोट के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

महिला एकल में चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा ने रूस की एलिना अरारतोवना अवनेस्यान को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. यह मुकाबला एक घंटा और 37 मिनट तक चला. मुचोवा का क्वार्टर फाइनल में सामना रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेनकोवा से होगा.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement