Advertisement

टेनिस

Iga Swiatek vs Ons Jabeur, US Open: वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक की बादशाहत, यूएस ओपन फाइनल में तोड़ा ओंस जबेउर का सपना

aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/8

Iga Swiatek vs Ons Jabeur, US Open: पौलेंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने शनिवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने यूएस ओपन में वुमन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. यह उनके करियर का तीसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब रहा है. इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन (2020, 2022) खिताब जीता है.

  • 2/8

21 साल की इगा स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले में 28 साल की ट्यूनिसियाई स्टार ओंस जबेउर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ एक बार फिर जबेउर का सिंगल्स में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया है.

  • 3/8

बता दें कि दुनिया की नंबर-5 खिलाड़ी ओंस जबेउर ने अब तक अपने करियर में एक भी सिंगल्स में ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. बड़ी बात तो यह थी कि वह 8 साल के करियर में वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सिंगल्स के फाइनल में पहुंची थीं. इस बार उन्हें खिताब की पूरी उम्मीद थी, लेकिन उनका सपना टूट गया.

Advertisement
  • 4/8

जबेउर का प्रदर्शन पिछले दो साल में काफी बेहतर हुआ है. इसी दौरान उन्होंने करियर में दो बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. इस साल तीसरी बार में वह फाइनल तक पहुंचीं. मगर इगा स्वियातेक ने उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया.

  • 5/8

सबसे बड़ी बात है कि पौलेंड की इगा स्वियातेक ने अपने 4 साल के करियर में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला है. तीनों ही बार उन्हें जीत भी मिली है. यानी की फाइनल में पहुंचते ही इगा और भी ज्यादा बेहतर हो जाती हैं और खिताब जीतने की गारंटी हो जाती हैं. 

  • 6/8

इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का ही फाइनल खेला था, जिसमें जीत दर्ज की थी. यह खिताब 2022, 2020 में जीता था. इस बार भी इगा ने फाइनल में जीत दर्ज की और करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. इगा इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.

Advertisement
  • 7/8

मौजूदा समय में दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2019 में खेला था. इस साल उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अगले ही साल उन्होंने फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया था.

  • 8/8

All Photo Credit: US Open Tennis and Twitter.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement