Nick Kyrgios Girlfriend: टेनिस जगत के वर्ल्ड नंबर-22 स्टार प्लेयर निक किर्गियोस काफी विवादों से घिरे रहते हैं. कभी उन पर कोर्ट में फैन्स के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार किर्गियोस पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Chiara Passari से मारपीट के भी आरोप लगे हैं.
अब एक बार फिर निक किर्गियोस सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार विवादों में नहीं, बल्कि अपने अलग फैसले के कारण ट्रेंड में आए हैं. निक किर्गियोस ने फैसला किया है कि वह अगले साल ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में खेलते हुए नजर आएंगे.
यहां बता दें कि निक किर्गियोस का यह फैसला इसलिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड Costeen Hatzi के कहने पर लिया है. इसका खुलासा खुद किर्गियोस ने ही किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड चाहती है कि वह पेरिस में यह टूर्नामेंट खेलें.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस यदि अगले साल फ्रेंच ओपन खेलते हैं, तो यह उनका 6 साल बाद पहला रोलां गैरो टूर्नामेंट होगा, जिसमें वह खेलते नजर आएंगे. इससे पहले किर्गियोस ने 2017 में फ्रेंच ओपन खेला था. उसके बाद उस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.
पिछली बार 2017 सीजन में निक किर्गियोस सेकंड राउंड में ही हारकर बाहर हो गए थे. तब उन्हें केविन एंडरसन ने हराया था. मगर अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कोस्टीन हाटजी (Costeen Hatzi) के कहने पर फिर से फ्रेंच ओपन में खेलने का फैसला किया है.
किर्गियोस ने सऊदी अरब में मीडिया से कहा, 'हां, मैं फ्रेंच ओपन में खेलूंगा. मेरी गर्लफ्रेंड (Costeen Hatzi) मुझे पेरिस (फ्रेंच ओपन) में देखना चाहती है, तो क्यों नहीं?' किर्गियोस ने बताया कि उन्होंने परिवार को समय देने के लिए फ्रेंच ओपन इतने सालों से नहीं खेला. मगर अब खेलते नजर आएंगे.
निक किर्गियोस इस समय रैंकिंग में 22वें नंबर पर हैं. उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग 13 रही है, जो उन्होंने 2016 में हासिल की थी. उन्होंने करियर में अब तक 7 टाइटल जीते हैं. इस दौरान उन्होंने 205 मैच जीते और 113 हारे हैं.
Photo: Instagram/costeenhatzi.