Advertisement

टेनिस

Daria Kasatkina: 'लेस्बियन' के खुलासे पर रशियन टेनिस स्टार ट्रोल, बोलीं- कोठरी में रहना नामुमकिन

aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • 1/8

रूस की स्टार टेनिस प्लेयर दारिया कसात्किना (Daria Kasatkina) ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके कारण उन्हें अपने ही देश में ट्रोल होना पड़ा है. दारिया ने सोमवार को खुलासा किया है कि वह लेस्बियन हैं.

  • 2/8

दुनिया की 12वें नंबर की टेनिस स्टार दारिया ने एक यूट्यूब चैनल पर यह खुलासा किया है. दरअसल, रूस में एक नया कानून बनाया गया है, जिसके तहत सार्वजनिक तौर पर गैर-पारंपरिक सेक्सुअल रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाया गया है.

  • 3/8

25 साल की दारिया का बयान इसी कानून के पारित होने के बाद आया है. उन्होंने यूट्यूब वीडियो में कानून को लेकर कहा कि जीवन में कई ऐसे भी कामों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जो जरूरी होते हैं. ऐसे में इन चीजों पर चौंकने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
  • 4/8

टेनिस स्टार ने कहा कि रूस में 'गे' होना या बनना हास्यास्पद माना जाता है. मेरा मानना है कि यहां इस दुनिया में स्ट्रेट होना बिल्कुल भी आसान नहीं है. गंभीरता से देखें तो किसी को मौका दिया जाए तो कोई भी 'गे' बनना नहीं चुनेगा, खासकर रूस में. ऐसा क्यों?

  • 5/8

दारिया का मानना है कि रूस में लोग सिर्फ कोठरियों (बंदिशों) में रखना चाहते हैं. यहां किसी को कोई आजादी नहीं है. वीडियो में दारिया ने कहा, 'कोठरी में रहना नामुमकिन है. जीवनभर तो बिल्कुल भी नहीं. यह बेहद मुश्किल है.'

  • 6/8

दारिया कसात्किना वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें नंबर पर हैं. उनकी बेस्ट रैंकिंग 10 है. दारिया ने करियर में 4 सिंगल्स खिताब जीते हैं. उन्होंने कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता. दारिया हाल ही में खेले गए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की सेमीफाइनलिस्ट रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

हाल में रशियन फुटबॉलर नादिया कर्पोवा ने भी अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर सार्वजनिक तौर पर बात की थी. इस पर बात करते हुए दारिया ने कहा कि मैं उसके लिए खुश हूं, लेकिन बाकी लोगों को खासकर लड़कियों को भी यह जानने की जरूरत है. समाज में कठिन समय से गुजर रहे युवाओं को सपोर्ट की जरूरत है.

  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement