Advertisement

टेनिस

Australian Open 2022, Camila Giorgi: बिकनी मॉडल है ये टेनिस सुपरस्टार, AUS ओपन में मिली करारी हार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/10

ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त साल 2022 का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जा रहा है. हर रोज़ शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, बीते दिन वर्ल्ड नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी Ashleigh Barty ने आसान जीत दर्ज की. बार्टी का मुकाबला Camila Giorgi के साथ था, जो कि एक मॉडल भी हैं.

  • 2/10

30 साल की Camila Giorgi इटली की रहने वाली हैं, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के इरादे से पहुंची थी. हालांकि, वर्ल्ड नंबर वन के सामने वह नहीं टिक सकीं. Camila Giorgi को Ashleigh Barty ने सीधे सेट में 6-2, 6-3 से हराया. 

  • 3/10

Camila Giorgi को हराने के बाद Ashleigh Barty ने कहा कि मुझे लगा कि आज का गेम शानदार था, मेरी सर्विस भी बेहतर जा रही थी. शुरुआती सेट के बाद मुझे मालूम हो गया था कि मुझे Camila के खिलाफ क्या करना है और वही प्लान काम कर गया.
 

Advertisement
  • 4/10

Camila Giorgi एक बिकनी मॉडल हैं, जो इटली में काफी फेमस हैं. ये चौथी बार हुआ है, जब Camila Giorgi को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में ही हार मिल गई है. 

  • 5/10

Camila Giorgi का अभी तक का सबसे बेहतर रिकॉर्ड साल 2018 का रहा है, जब वह विम्बल्डन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचती थीं. तब उन्हें सेरेना विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में मात दी थी.

  • 6/10

Camila Giorgi टेनिस रैंकिंग में नंबर 34 पर हैं, वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

अगर Camila Giorgi के आखिरी कुछ पोस्ट पर नज़र डालें, तो उनमें बेड, बीच और किताब के साथ मॉडलिंग से जुड़े पोस्ट हैं, इनमें काफी कम ही टेनिस खेलते हुई तस्वीरें नज़र आएंगे. 

  • 8/10

Camila Giorgi के करियर की बात करें तो वह अलग-अलग मुकाबलों में तीन नंबर वन खिलाड़ियों को मात दे चुकी हैं, इनमें Caroline Wozniacki, Maria Sharapova और Victoria Azarenka का नाम शामिल है. 
 

  • 9/10

ऑस्ट्रेलियन ओपन में Camila Giorgi का पहला मुकाबला Anastasia Potapova के साथ हुआ था, जिसमें उन्होंने 6-4, 6-0 से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा दूसरे राउंड में भी Camila Giorgi  को 6-2, 7-6 से जीत मिली थी.

Advertisement
  • 10/10

All Photos: Camila Giorgi Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement