Advertisement

टेनिस

US Open: रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी दूसरे राउंड में

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/5

भारत के अनुभवी टेनस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

  • 2/5

रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई.

  • 3/5

बोपन्ना और शापोवालोव ने शुक्रवार को अपने पहले राउंड के मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ियों अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोआ रुबिन को 6-2, 6-4 से से मात दी.

Advertisement
  • 4/5

भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी ने एक घंटे 22 मिनट में यह मुकाबला जीता. इस जीत के बाद बोपन्ना ने टिवटर पर लिखा, दूसरे राउंड में प्रवेश करते हुए. डेनिस शापालोव. अमेरिका ओपन.

  • 5/5

दूसरे दौर में बोपन्ना और शापालोव की जोड़ी का सामना छठी सीड केविन क्रिएट्ज और एंड्रियास मिज की जोड़ी से होगा.

Advertisement
Advertisement