
टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में आज मेन्स सिंगल्स फाइनल खेला जाएगा. इसमें स्पेनिश स्टार राफेल नडाल का सामना नॉर्वे के कैस्पर रुड से होगा. लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले नडाल यदि जीत दर्ज करते है, तो यह उनका रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन खिताब होगा.
नडाल यदि फाइनल जीतते हैं, तो यह खिताब उनके लिए बर्थडे गिफ्ट होगा. दरअसल, नडाल 3 जून को ही 36 साल के हुए हैं. ऐसे में वह खिताब जीतकर खुद को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेंगे. हालांकि वर्ल्ड नंबर-8 कैस्पर रुड से नडाल का मुकाबला आसान नहीं होगा.
नडाल के पास 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका
दुनिया के नंबर-5 राफेल नडाल यदि यह फाइनल जीतते हैं, तो यह उनके करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा. इस तरह वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में और भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएंगे. साथ ही रोजर फेडरर और वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच से और ज्यादा दूरी बना लेंगे. फिलहाल फेडरर वर्ल्ड रैंकिंग में 47वें नंबर पर काबिज हैं.
फेडरर और जोकोविच ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते
दरअसल, इस वक्त नडाल ही सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले अकेले टेनिस स्टार हैं. उनके बाद स्विट्जरलैंड के फेडरर और सर्बिया के जोकोविच संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं. दोनों ने बराबर 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. ऐसे में नडाल यह फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर इन दोनों से और भी ज्यादा दूरी बना लेंगे.
नडाल ने अब तक 21 ग्रैंड स्लैम जीते
पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे कैस्पर रुड
नार्वे के 23 साल के कैस्पर रुड के लिए ये करियर का काफी अहम मौका है. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. इस पहले ही मुकाबले में उनका सामना लाल बजरी के बादशाह नडाल से होगा, जो आसान नहीं रहने वाला.