Advertisement

नोटबंदी के 46 दिन बाद नए नोट और एटीएम में कैश का रियलिटी चेक

प्रधानमंत्री मोदी के वादे के मुताबिक अगले कुछ दिन में नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही 500 और 1000 के पुराने नोट महज़ कागज का टुकड़ा रह जाएंगे. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक आम इंसान के लिए 2 हजार का नोट खर्च करना इतना आसान होगा?

2 हजार के नोट को खर्च करने में परेशानी 2 हजार के नोट को खर्च करने में परेशानी
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी के वादे के मुताबिक अगले कुछ दिन में नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने को हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही 500 और 1000 के पुराने नोट महज़ कागज का टुकड़ा रह जाएंगे. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक आम इंसान के लिए 2 हजार का नोट खर्च करना इतना आसान होगा?

आज तक की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर 2 हजार के नोट को खर्च करने की कोशिश करके रियलिटी चेक किया. सबसे पहले आईटीओ के एक एटीएम गए. जहां 2 हजार का नया नोट मिला और यही नोट लेकर छोले कुलचे के ठेले पर पहुंचे. पिछले 30 साल से छोले कुलचे बेच रहे विष्णु को जब 2000 का नोट दिया तो उन्होंने छोले कुलचे देने से साफ़ मना कर दिया. विष्णु ने बताया कि दिनभर में कई लोग दुकान में ऐसे आते हैं जो 2000 का नोट देते हैं लेकिन छुट्टे न होने की वजह से खाना नहीं खिला पाते.

Advertisement

इसके बाद झंडेवालान से कनॉट प्लेस तक ऑटो में सफर किया. अपने पास 2 हजार का नोट होने की इसकी ऑटो चालक को नहीं दी, ताकि ऑटो वाला हमें ले जाने से मना न कर दे. जब कनॉट प्लेस पहुंचे तो करीब 50 रुपये का बिल बना. लेकिन जैसे ही ऑटो ड्राइवर को 2000 का नोट दिया उसने खुले देने से साफ़ इनकार कर दिया. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि दिनभर में कई लोग 2000 का नोट लाते हैं जिस वजह से ग्राहकी ख़त्म हो रही है.

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में सुखबीर सिंह का परिवार 2000 के नोट से पकौड़े खरीद रहा था. सुखबीर ने बताया कि उन्हें अपने परिवार के लिए 4 प्लेट खरीदना है, लेकिन दुकानदार के पास खुले रुपये नहीं हैं. सुखबीर सिंह का कहना है कि सरकार को पहले 500 का नोट ज्यादा से ज्यादा मार्किट में लाना चाहिए था ताकि बड़े नोट को आसानी से खर्च किया जा सके.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि 2000 रुपये के खुले मिलना मुश्किल है लेकिन अब भी छोटे ट्रेडर्स को इस बड़े नोट से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा रहा है. 2000 का नोट एक बदलते देश की तस्वीर हो सकता है लेकिन सरकार के लिए ये ज़रूरी है कि छोटे नोट की तादात को बढ़ाया जाए ताकि बड़ा नोट लोगों के लिए मुसीबत न बनें.

कैश के रियलिटी चेक के लिए एटीएम यात्रा
नोटबंदी के 46 दिन गुजर जाने के बाद क्या एटीएम कैश की कमी को पूरा कर पा रहे हैं, ये जानने के लिए आज तक की टीम ने दिल्ली के कई इलाकों में एटीएम यात्रा की. इसकी शुरुआत दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस से हुई. टीम ने आउटर सर्कल के 15 एटीएम का दौरा किया तो पता चला कि 15 में से 13 एटीएम में कैश ही नहीं है, जबकि महज 3 एटीएम आईसीआईसीआई, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया ही कनॉट प्लेस में कैश की कमी को पूरा करते नज़र आए. लक्ष्मी विलास बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब सिंध बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक, सेन्ट्रल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से कैश नदारद रहा.

एटीएम यात्रा जब पटेल नगर पहुंची तो यहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से एक लड़की बेहद निराश होकर वापस लौट रही थी. पूछने पर लड़की ने बताया कि अपने पिता के साथ पिछले कई घण्टे से एटीएम में कैश की तलाश कर रही है. वे जिस एटीएम में जा रही है, वहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

Advertisement

कई इलाकों से पड़ताल के बाद ये साफ़ है कि एटीएम में कैश न होना लोगों के लिए एक बड़ी मुश्किल बन रहा है. सरकार के दावे के उलट नोटबंदी के 46 दिन गुजर जाने के बावजूद एटीएम कैश की कमी को पूरा करने में नाकाम रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement