Advertisement

अगले पांच साल में सबको मिलेगी 24 घंटे बिजली: पीयूष गोयल

केंद्रीय ऊर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में अगले पांच साल में सभी नागरिकों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह दावा किया.

Piyush Goyal Piyush Goyal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

केंद्रीय ऊर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश में अगले पांच साल में सभी नागरिकों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह दावा किया.

एक साल ऐतिहासिक
गोयल ने कहा, पिछला एक साल हमारे लिए ऐतिहासिक और हमें सतुष्टि देने वाला रहा. इस दौरान हमने बहुत कुछ सीखा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स तोड़े. हम अगले पांच साल में सबको भ्रष्टाचार के बगैर 24 घंटे बिजली देंगे.

Advertisement

सर्दर्न ट्रांसमिशन कॉरिडोर में होगा 26 हजार करोड़ का निवेश
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगले 6 से 8 महीने में सर्दर्न ट्रांसमिशन कॉरिडोर में 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ तक की बोली लग सकती है, जिससे देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा.

सौर ऊर्जा से 1 लाख मेगावाट का लक्ष्य
'रिन्यूएबल सेक्टर में भी काम हो रहा है. हम सौर ऊर्जा से 1 लाख मेगावाट और पनबिजली से 38 हजार मेगावाट बिजली पैदा करेंगे.'

कोल ब्लॉकों की नीलामी
'हम सबसे पहले सही जरूरत के मुताबिक उपलब्धता पर जोर दे रहे हैं. हम कमर्श‍ियल कोल माइनिंग में दिलचस्प्पी को लेकर राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं. इसके साथ ही बहुत चीजों पर स्टडी और काम हो रहा है. हालांकि इनके लिए कोई समय तय नहीं किया गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement