Advertisement

MSG का धमाल, 1.2 लाख DVD हुईं बुक

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजीः द मैसेंजर' की डीवीडी को लॉन्च हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और यह इतिहास बनाने की दिशा में बढ़ रही हैं. फिल्म की डीवीडी की प्री-बुकिंग का आंकड़ा 1.20 लाख तक पहुंच गया है.

Film MSG-The messenger of God Film MSG-The messenger of God
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म 'एमएसजीः द मैसेंजर' की डीवीडी को लॉन्च हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और यह इतिहास बनाने की दिशा में बढ़ रही हैं. फिल्म की डीवीडी की प्री-बुकिंग का आंकड़ा 1.20 लाख तक पहुंच गया है.

फिल्म की डीवीडी को गुरमीत राम रहीम सिंह ने रिलीज किया था. इसे पांच भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया था.

Advertisement

डीवीडी ने अमेजॉन के टॉप बुकिंग चार्ट में जगह बना ली है. सोनी डीवीडी के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कक्कड़ कहते हैं, 'इस वेंचर का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी है. गुरुजी का मैसेज फिल्म में साफ नजर आता है और इसके संगीत में भी यह झलकता है.' फिल्म ने लगभग 167 करोड़ रु. का कारोबार किया था. फिल्म का डायरेक्शन, कोरियोग्राफी, ऐक्टिंग, म्यूजिक, लिरिक्स, प्लेबैक सिंगिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और स्टंट मास्टर का काम गुरमीत राम रहीम सिंह ने ही किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement