Advertisement

हिट एंड रन केस: सोमवार को SC में सुनवाई संभव

सलमान खान के 'हिट एंड रन केस' की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हो सकती है. मुंबई की सेशन अदालत ने सलामन को दोषी मानकर 5 साल की सजा सुनाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.

सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

सलमान खान के 'हिट एंड रन केस' की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हो सकती है. मुंबई की सेशन अदालत ने सलामन को दोषी मानकर 5 साल की सजा सुनाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

हाल ही में केस ने एक नया मोड़ ले लिया था जब सलमान के वकील ने फाइल से कुछ दस्तावेज गायब होने दावा किया था. फाइल सबूत, दस्तावेज का संग्रह होता है जिसे अदालत रजिस्ट्री करती है और अपील पर सुनवाई से पहले दोनों पक्षों को दिया जाता है. सलमान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़े ‘हिट एंड रन’ मामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था. इस केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी. लेकिन बाद में सलमान को इस मामले में 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement