Advertisement

टोरेंट लवर्स के लिए बैड न्यूज, Windows 10 में बैन हो सकता है टोरेंट

हाल ही में लॉन्च हुए माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस इन दिनों कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ. लोगों की कई शिकायते हैं जैस स्टार्ट मेन्यू क्रैश और वाईफाई प्राइवेसी वगैरह.

Representative Image Representative Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

हाल ही में लॉन्च हुए माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस इन दिनों कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ. लोगों की कई शिकायते हैं जैस स्टार्ट मेन्यू क्रैश और वाईफाई प्राइवेसी वगैरह.

अब  विंडोज 10 यूजर के सामने नया मामला पेश आया है. टोरेंट फ्रीक की खबरों के मुताबिक ज्यादातर टोरेंट वेबसाइट अपने सर्वर से विंडोज 10 को ब्लॉक करने की तैयारी में हैं. अगर टोरेंट साइट्स ऐसा करती हैं तो उनलोगों को खासा नुकासान होगा जो टोरेंट का इस्तेमाल ज्यादातर करते हैं और विंडोज 10 अपग्रेड कर लिया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक विंडोज 10 में एक इनबिल्ट पायरेसी किल स्विच लगा है जिसकी वजह से दुनिया की मशहूर टोरेंट साइट 'द पायरेट बे' ने अपने कई सर्वर को विंडोज 10 में ब्लॉक करने का फैसला किया है.

टोरेंट अपलोडर्स ने ब्लॉग में लिखा है कि विंडोज 10 के माइक्रोसॉफ्ट एंड यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट में इस बात का जिक्र है कि विंडोज 10 के अपडेट पायरेटेड गेम को ढूंढ कर विंडोज 10 को डिसेबल कर सकते हैं. इससे यह साफ होता है कि विंडोज 10 में पायरेटेड गेम खेलना उतना आसान नहीं होगा जितना विंडोज के और ओएस में होता है.

अगर विंडोज 10 से वापस अपने पुराने विंडोज में जाना चाहते हैं तो यहा क्लिक करें.

इस खबर से कंप्यूटर गेम खेलने और टोरेंट से डाउनलोड करने वाले दुनिया भर के लोगों में हड़कंप मच गई है. लोग ब्लॉग्स और ट्वीटर के जरिए इसका जता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement