Advertisement

टाटा डोकोमो और वीडियोकॉन ने भी रोमिंग दरें घटाईं

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब टाटा डोकोमो और वीडियोकॉन टेलीकॉम ने भी रोमिंग के दौरान कॉल और एसएमएस की दरें 75 फीसदी तक कम कर दी हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब टाटा डोकोमो और वीडियोकॉन टेलीकॉम ने भी रोमिंग के दौरान कॉल और एसएमएस की दरें 75 फीसदी तक कम कर दी हैं.

टाटा डोकोमो ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी के ग्राहकों को अब नेशनल रोमिंग के दौरान स्थानीय और एसटीडी कॉल दोनों के लिए कम भुगतान करना होगा. रोमिंग के दौरान सभी आउटगोइंग लोकल कॉल के लिये ग्राहकों को 80 पैसा प्रति मिनट देना होगा जो पहले एक रुपये मिनट था.’ वहीं एसटीडी कॉल के लिए 1.15 रुपये प्रति मिनट लगेगा जबकि पहले यह डेढ़ रुपये प्रति मिनट था.

Advertisement

लोकल एसएमएस के लिए कंपनी को 25 पैसा देना होगा जो पहले एक रुपये था. जबकि दूसरी जगह एसएमएस के लिये ग्राहकों को 38 पैसे चुकाने होंगे, जो पहले डेढ़ रुपये प्रति एसएमएस था.

वीडियोकॉन टेलीकॉम ने कहा है कि उसने ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार रोमिंग में लोकल और नेशनल एसएमएस पर 75 फीसदी तक और इनकमिंग कॉल पर 40 प्रतिशत तथा एसटीडी और लोकल कॉल पर दरों में क्रमश: 23 और 20 फीसदी की कमी की है. ये दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement