Advertisement

3 मई से पूरे देश में कहीं भी इस्तेमाल करें मोबाइल, नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज

मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. आगामी 3 मई से आप देश भर में अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं, ऑपरेटर कोई भी हो, आपका फोन काम करता रहेगा.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. आगामी 3 मई से आप देश भर में अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं, ऑपरेटर कोई भी हो, आपका फोन काम करता रहेगा.

सैमसंग लाया 12 भाषाओं वाला एंड्रॉयड

दरअसल, बुधवार को ट्राई ने एक बयान में कहा कि उसने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (MNP) के लिए आदेश जारी किया है. यह 3 मई, 2015 से पूरे देश में लागू होगा. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम संस्था टेलीकॉम कमीशन ने पिछले जून में सिद्धांत रूप से पूर्ण एमएनपी को हरी झंडी दिखा दी थी. इसके तहत किसी भी मोबाइल यूजर को देश भर में अपना मोबाइल नंबर रखने की इजाजत है. उसे दूसरे शहर या सर्किल में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं रहेगी. इससे वह नए ऑपरेटर के यहां जाकर नया नंबर लेने की परेशानी से बच जाएगा. अभी भारत में 22 सर्किल हैं. कुछ राज्यों में दो सर्किल हैं, जैसे उत्तर प्रदेश.

Advertisement

इस नए आदेश के बाद ग्राहक अपना फोन किसी भी शहर में ले जा सकेगा और बिना रोमिंग चार्ज दिए उसका उपयोग कर सकेगा. अभी तक यह सुविधा नहीं थी और दूसरे शहर में जाते ही उसे रोमिंग चार्ज देने पड़ता था. 3 मई से रोमिंग के झंझट से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा.

लेकिन इसमें एक शर्त है और वह यह कि ग्राहक अपने बिल का भुगतान कर चुका हो. यानी अगर उसके बिल का भुगतान नहीं हुआ होगा, तो उसे यह सुविधा नहीं मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement