Advertisement

मई में पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेलेगी जिम्बाब्वे की टीम

छह साल बाद पाकिस्तान की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. पिछले दिनों जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से इस बाबत पीसीबी की बातचीत चल रही थी. अब तय तय हो गया है कि मई में पांच एक दिवसीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
aajtak.in
  • कराची,
  • 13 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

छह साल बाद पाकिस्तान की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. पिछले दिनों जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से इस बाबत पीसीबी की बातचीत चल रही थी. अब तय तय हो गया है कि मई में पांच एक दिवसीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.

पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि इस दौरे पर मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे. कार्यक्रम को अंतिम रूप इस सपताह आईसीसी बैठकों के मौकों पर दिया जाएगा. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद से यह किसी भी टेस्ट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा होगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement