Advertisement

झारखंड CM के प्रेस एडवाइजर से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, ड्राइवर से लूटी गाड़ी

ड्राइवर ने मामले की जानकारी रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन को दी जहां केस दर्ज कर लिया गया है. कुछ लुटेरों ने योगेश के ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद उसे बीच रास्ते छोड़ दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रियंका झा/धरमबीर सिन्हा
  • रांची ,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस एडवाइजर से एक करोड़ रुपये की मांग की गई है. प्रेस एडवाइजर योगेश किसले के ड्राइवर से इनोवा गाड़ी भी लूट ली गई. वारदात रांची में हुई.

ड्राइवर ने मामले की जानकारी रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन को दी जहां केस दर्ज कर लिया गया है. कुछ लुटेरों ने योगेश के ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद उसे बीच रास्ते छोड़ दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

Advertisement

ड्राइवर ने बताया कि लुटेरे उनकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी में चल रहे थे. वे जिस गाड़ी में थे उस पर नंबर प्लेट नहीं थी. ड्राइवर को जब लुटेरों ने छोड़ दिया तो उसका मोबाइल भी लौटा दिया. ड्राइवर ने सबसे पहले योगेश को इसकी जानकारी दी. उसके बाद पुलिस के पास पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement