Advertisement

बिहार: नक्सलियों ने किया लैंडमाइंस विस्फोट, एक कमांडो की मौत, दो घायल

अधिकारियों के मुताबिक कमांडोज बटालियन फॉर रिजोल्यूशन ऐक्शन (कोबरा) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

छापेमारी के दौरान किया ब्लास्ट छापेमारी के दौरान किया ब्लास्ट
लव रघुवंशी
  • औरंगाबाद,
  • 19 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

बिहार में औरंगाबाद जिले के जंगलों से छापेमारी कर लौट रही सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों पर नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट कर दिया, जिसमें एक कमांडो की मौत हो गई और दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. ये जवान देव प्रखंड के कंचनपुर जंगल से सर्च ऑपेरशन से वापस लौट रहे थे.

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के गंजोई पहाड़ इलाके में दोपहर के करीब उस समय हुई जब सीआरपीएफ के 205वीं कोबरा इकाई के कमांडोज एक नक्सल विरोधी अभियान पर थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद माओवादी दस्ता फरार हो गया.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक कमांडोज बटालियन फॉर रिजोल्यूशन ऐक्शन (कोबरा) के एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. शहीद कमांडो की पहचान ए. डेके के रूप में की गई है. जबकि घायल ए. के. यादव और के. ककोटी हैं. उन्होंने बताया, ‘घायलों को गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement