Advertisement

एक चौथाई मुंबईवासी नहीं चाहते LPG सब्सिडी

महाराष्ट्र में एलपीजी पर सब्सिडी की चाहत कम ही लोग रखते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, 4 में से 1 मुंबई निवासी ने एलपीजी सब्सिडी सिलेंडर के लिए अप्लाई नहीं किया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

महाराष्ट्र में एलपीजी पर सब्सिडी की चाहत कम ही लोग रखते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, 4 में से 1 मुंबई निवासी ने एलपीजी सब्सिडी सिलेंडर के लिए अप्लाई नहीं किया है.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मुंबई में रहने वाले 6 लाख लोगों ने शहर में एलपीजी सब्सिडी स्कीम के लिए अप्लाई किया. सब्सिडी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी. एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी से जुड़े अधिकारी ने बताया कि कई कॉर्पोरेट्स ने अपने कर्मचारियों से सब्सिडी न लेने के लिए कहा था, जिसका परिणाम सही दिख रहा है.

Advertisement

मुंबई के करीब 76.7 निवासियों ने सब्सिडी को चुना. अधिकारी ने बताया कि हमने लोगों से सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा था. करीब 23 फीसदी लोगों ने हमसे संपर्क किया. हमें खुशी है कि लोग सब्सिडी नहीं ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement