Advertisement

पैसे बचाने हैं तो आज ही अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें ये 10 एप

आइए जानते हैं 10 ऐसे एप्स के बारे में जिन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर आप न सिर्फ अपने खर्च पर कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि पैसे भी बचा सकते हैं.

मोबाइल एप मोबाइल एप
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

आज कल की बढ़ती महंगाई के बीच सैलरी में से पैसे बचाना एक बड़ी चुनौती है. अगर आप हाथ बांधकर खर्च करें तभी कुछ बचा सकते हैं. घर का रेंट, बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल और ऐसे ही कई बिल के पेमेंट आपको हर महीने करने ही होते हैं. इतने बिल भरने के बाद भी अगर आपके पास कुछ पैसे बच जाते हैं तो वो कसर भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करके पूरी कर देते हैं.

Advertisement

आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे एप के बारे में जिसे आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर आप पैसे बचा सकते हैं.

1. Money Lover
यह एक ऐसा एप है जो iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है. यह आपके सभी खर्चों को ट्रैक करता है जिससे आप ये जान पाएंगे कि आखिर आपकी सैलरी का सबसे ज्यादा हिस्सा कहां खर्च हो रहा है.

2. Cashkaro
यह Cashkaro वेबसाइट का एप है जो किसी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी के बाद कुछ कैशबैक ऑफर करता है. मिले हुए कैशबैक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी मिलता है. शॉपिंग वेबसाइट से कुछ खरीदने से पहले Cashkaro वेबसाइट या इसके एप पर भी डील देख लें.

3. Crown It
जब भी आप बाहर खाना खाने जाएं तो उस जगह को इस एप पर जरिए सर्च करें. इसके बाद बिल का पेमेंट कर उसकी फोटो खीचें और एप पर अपलोड कर दें. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार बिल के अप्रूव होने के बाद आपको 50 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल जाएगा. इसके साथ ही सभी पॉइंट्स को इकट्ठा करें और शॉपिंग के दौरान रीडीम करा लें.

Advertisement

4. Dibz
डिब्स एक ऐसा एप है जो आपको फाइन डाइनिंग और लग्जरी रेस्त्रां में डिस्काउंट देता है. फिलहाल ये एप केवल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. इसके जरिए आपको कई एक्सक्लूसिव डील्स भी मिलती हैं.

5. Helpchat
यह एक ऐसा एप है जो पर्सनल असिसटेंट की तरह काम करता है. यहां आप कई तरह के कैब के किराए का कंपैरिशन कर बेस्ट डील चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, अपना फोन रिचार्ज कर सकते है. यह एंड्रॉयड और आईओस दोनों पर उपलब्ध है.

6. Encash It
सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध इस एप के जरिए आप सारी लेटेस्ट डील्स के बारे में जान सकते हैं. यह एप आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर कैशबैक ऑफर भी देती है.

7. Happitoo
इस एप के जरिए आप डिस्काउंटेड प्राइस पर ड्रिंक्स ऑर्डर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने शहर के टॉप रेस्त्रां में मिल ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पर डिस्काउंट्स ऑफर्स भी चेक कर सकते हैं.

8. PriceBaba
फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है. अगर आप फोन खरीदने जा रहे हैं तो यह एप आपको गाइड करता है कि कौन सा डिवाइस खरीदना बेहतर है. इसके जरिए आप इस्तेमाल किए हुए भी मोबाइल फोन भी बेच सकते हैं.

9. Mysmartprice
बाजार में मिल रहे डिस्काउंट्स ऑफर्स के चक्कर में पड़ने से पहले इस एप की मदद जरूर लें. 100 से भी ज्यादा वेबसाइट्स इंटिग्रेटेड होने के चलते आप प्रोडक्ट के प्राइज का कंपैरिजन कर बेहतर डिसीजन ले पाएंगे.

Advertisement

10. Hopper
यह एक ट्रैवल एप है जो आपको छुट्टियों पर जाने से पहले प्लान बनाने और पैसे बचाने में मदद करता है. इसके जरिए आप जान सकते है कि फ्लाइट की टिकट खरीदने का सबसे अच्छा समय कौन सा है. यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement