Advertisement

BUILD 2016 : माइक्रोसॉफ्ट Widows 10 में देगा एंड्रॉयड नोटिफिकेशन सपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने बिल्ड कॉन्फ्रेंस में विंडोज 10 कंप्यूटर में एंड्रॉयड के नोटिफिकेशन का सपोर्ट देने का ऐलान किया है.

Windows 10 में मिलेगा एंड्रॉयड का नोटिफिकेशन Windows 10 में मिलेगा एंड्रॉयड का नोटिफिकेशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के नोटिफिकेशन्स को Windows 10 बेस्ड कंप्यूटर्स में लाने की तैयारी में हैं. कंपनी ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस Build के दौरान कंपनी ने दिखाया कि कैसे एंड्रॉयड के मिस्ड कॉल, मैसेज और दूसरे नोटिफिकेशन्स को Windows 10 कंप्यूटर में लाया जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप कोर्टाना की मदद से Windows 10 में एंड्रॉयड का सपोर्ट एनेबल करेगा. ऐसा होने पर Windows 10 यूजर्स कंप्यूटर से ही एंड्रॉयड के नोटिफिकेशन्स का जवाब दे सकते हैं.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना एप यूजर नोटिफिकेशन को क्लाउड पर स्टोर करेगा जिससे नोटिफिकेशन का मिरर यूजर के Windows 10 कंप्यूटर में दिखेगा. अगर आप चाहें तो नोटिफिकेशन को डिसमिस यानी खत्म भी कर सकते हैं. ये फीचर Windows स्मार्टफोन के लिए भी काम करेगा लेकिन फिलहाल इसका सपोर्ट iOS डिवाइस को नहीं मिलेगा.

गौरतलब है कि कंपनी ने Windows 10 के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी करने का ऐलान किया है . उम्मीद है इस अपडेट में ही यह फीचर दिया जाएगा. इसके लिए आपको जुलाई तक का इंतजार करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement