Advertisement

तालिबान के रोंगटे खड़े करने वाले 10 दरिंदगी भरे कारनामे

तालिबान ने मुल्ला उमर की मौत के बाद मुल्ला अख्तर मंसूर को अपना नया मुखिया चुन लिया है. कहा जाता है कि मंसूर शांति बहाली चाहता है, लेकिन तालिबान ने बीते सालों में जो कुछ किया है उससे इसकी जरा भी आस नजर नहीं आती. पढ़िए तालिबान के 10 दरिंदगी भरे कारनामे...

तालिबानी आतंकी (फाइल फोटो) तालिबानी आतंकी (फाइल फोटो)
ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

तालिबान ने मुल्ला उमर की मौत के बाद मुल्ला अख्तर मंसूर को अपना नया मुखिया चुन लिया है. कहा जाता है कि मंसूर शांति बहाली चाहता है, लेकिन तालिबान ने बीते सालों में जो कुछ किया है उससे इसकी जरा भी आस नजर नहीं आती. पढ़िए तालिबान के 10 दरिंदगी भरे कारनामे...

1. पेशावर स्कूल में हमला 128 बच्चों की हत्या
पाकिस्तान में पेशावर के एक आर्मी स्कूल में तालिबान आतंकियों ने हमला किया और 128 स्कूली बच्चों समेत 132 लोगों की हत्या कर दी. बीते साल दिसंबर में हुए इस हमले में 245 लोग घायल हुए. आतंकियों ने सुरक्षाबलों से बदला लेने के लिए उनके बच्चों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान सरकार ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया था.

Advertisement

2. मलाला युसुफजई पर जानलेवा हमला
साल 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार पाने वाली मलाला युसुफजई भी तालिबान आतंकियों का निशाना बनीं. साल 2012 में स्वात घाटी में मलाला पर आतंकियों ने जानलेवा हमला किया था. इसमें वह बाल-बाल बची थी. मलाला ने तालिबान के उन फैसलों का विरोध किया था जिसमें लड़कियों की पढ़ाई रोकने की बात कही गई थी.

3. वोट डालने की जिद की तो काट दिए नाक-कान
अफगानिस्तान में अगस्त 2009 में चुनाव के दौरान तालिबान की दरिंदगी सामने आई. है. 20 अगस्त को हुए चुनावों में वोट डालने जा रहे एक शख्स पर आतंकियों मे हमला किया और उसके नाक-कान काट डाले. आतंकियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा था.

4. PAK में 12 फौजियों के सिर काटकर बेरहमी से हत्या
पाकिस्‍तान में तालिबान ने 12 पाक फौजियों का सिर काट कर उनकी बेरहमी से हत्‍या कर दी थी. तालिबान ने अपनी इस हैवानियत भरी हरकत का वीडियो भी जारी किया था. आतंकियों ने बाजौर इलाके की चौकी पर हमला कर पहले 12 पाक फौजियों को अगवा किया और फिर उनके सिर काट कर हत्या कर दी.

Advertisement

5. अफगान: चेक प्वाइंट पर हमला, 29 अधिकारियों की मौत
अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत के मूसा काला जिले में जून 2015 में तालिबान आंतकियों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया. हमले में 29 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए. आतंकियों ने एक चेक प्वाइंट पर घात लगाकर हमला किया.

6. जिंदा दफन करके दी प्यार करने की सजा
अफगानिस्तान के कुंडूज इलाके में तालिबान आतंकियों ने एक युवती को प्यार करने की सजा देते हुए जमीन जिंदा दफन करने की कोशिश की. 19 वर्षीय युवती को शादी के नाम पर बेच दिया गया था, लेकिन वो अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान भाग गई थी. युवती को पकड़कर आतंकियों ने कमर तक खोदे गए गड्ढे में दबा दिया.

7. अफगानिस्तान की संसद पर हमला
इसी साल जून महीने में तालिबान ने अफगानिस्तान की संसद पर हमला किया. हालांकि इस हमले में आतंकी संसद के अंदर घुसने में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने वक्त रहते मोर्चा संभाला और सभी छह आतंकियों को मार गिराया.

8. एयरपोर्ट पर बोला हमला, फेंके ग्रेनेड
तालिबानी आतंकियों ने जून 2013 में काबुल एयरपोर्ट को निशाना बनाया. उन्‍होंने पूरी प्‍लानिंग के साथ हमला किया, हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. आतंकवादियों ने एयरपोर्ट पर ग्रेनेड और बंदूकों से हमला किया था.

Advertisement

9. कराची में हमला, 10 आतंकियों समेत 29 की मौत
कराची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जून 2014 में तालिबान आतंकियों ने भीषण वारदात को अंजाम दिया. 13 घंटे की तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने 10 आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान 19 नागरिकों की भी मौत हुई. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

10. आतंकियों ने कोर्ट में किया हमला, 53 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के फराह शहर में अप्रैल 2013 में आतंकियों ने एक कोर्ट को निशाना बनाया . इस हमले में करीब 53 लोगों की जान गई थी जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हमला कोर्ट में सुनवाई के लिए लाए गए आतंकियों को छुड़ाने के लिए किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement