Advertisement

फेसबुक ऑफिस में PM मोदी ने कही ये 10 खास बातें...

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय जाकर मार्क जकरबर्ग के कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. जानें मोदी के जवाब की 10 चुनिंदा बातें...

जकरबर्ग के सवाल, मोदी के जवाब... जकरबर्ग के सवाल, मोदी के जवाब...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में फेसबुक मुख्यालय जाकर मार्क जकरबर्ग के कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. जानें मोदी के जवाब की 10 चुनिंदा बातें...

1. आज के दौर में सोशल मीडिया की अहमियत काफी बढ़ गई है. इसके जरिए दो देशों के लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं.

2. भारत में दो चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है- एक आधारभूत ढांचा, दूसरा डिजिटल ढांचा.

Advertisement

3. विकास के लिए जितना हाइवे जरूरी है, उतना ही I-WAY भी जरूरी है.

4. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत में जो काम 40 साल में नहीं हुआ, वो 100 दिन में हुआ.

5. सरकार में पारदर्शी गवर्नेंस के लिए तकनीक बहुत बड़ी ताकत है. अगले पांच साल में भारत के सभी गांवों को फाइबल ऑप्टिकल से जोड़ने का लक्ष्य है.

6. सोशल मीडिया ने विश्व को एक परिवार बना दिया है. मैं चीन में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं. कूटनीति का यह रूप किसने सोचा था?

7. हर किसी के जीवन में मां का सबसे बड़ा योगदान होता है. मैंने बचपन में चाय बेची है. मेरे पिताजी नहीं हैं. 90 साल की मां सारे काम करती हैं. मां ने पहले दूसरे के घरों में बर्तन धोए हैं.

Advertisement

8. निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए भारत स्वर्ग जैसा है. हम व्यापार सुगमता पर काम कर रहे हैं.

9. मेरा सपना भारतीय अर्थव्यवस्था को मौजूदा 8000 अरब डॉलर से 20,000 अरब डॉलर में बदलना है.

10. सरकार विनियमन पर काम कर रही है, सरकार का कारोबार में कोई काम नहीं होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement