Advertisement

वानखेड़े में द. अफ्रीका ने बनाए ये 10 रिकॉर्ड...

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पांचवें और अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए. पहला रिकॉर्ड तो यही रहा कि दक्षिण अफ्रीका पहली बार भारत में कोई वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा.

विकास वशिष्ठ
  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीत ली. भारत को 36.1 ओवर में 224 रन पर ढेर कर दिया. भारत यह मैच 214 रन से हार गया. भारत को घर में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए. पहला रिकॉर्ड तो यही रहा कि दक्षिण अफ्रीका पहली बार भारत में कोई वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा.

Advertisement

सबसे बड़ा स्कोर

  • भारत में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर. क्रिकेट इतिहास में भारत को दिया सबसे बड़ा लक्ष्य.
  • अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए वनडे इतिहास में 438 रन का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
  • वनडे में छठी बार 400 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया, जो किसी भी टीम का सबसे ज्यादा है.
  • भारत पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत. भारत की घर में सबसे बड़ी, इतिहास की दूसरी बड़ी हार.

सबसे तेज रफ्तार

  • हाशिम अमला 23 रन ही बना पाए, पर सबसे तेजी से 6,000 रन पूरे किए. अमला ने 123वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया.
    इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (136 पारी) के नाम था. 
  • डी कॉक ने 9वीं पारी में 5वां शतक पूरा किया, जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे तेज 5 शतक का रिकॉर्ड है.
  • भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 106 रन लुटा दिए, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी रही.
    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिक लेविस 113 रन लुटा चुके हैं.

यह सब दूसरी बार

Advertisement
  • यह दूसरी बार है जब किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज के सारे मैचों में जीत हासिल की. इससे पहले 2013 में द. अफ्रीका ही PAK के खिलाफ सारे मैच जीती थी.

और धोनी पर लग गया ये दाग
मैच का नतीजा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए सबसे खराब रहा. धोनी की कप्तानी में रनों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी हार रही.
इससे पहले सौरभ गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका से 245 रनों की सबसे बड़ी हार हुई थी. अब यह घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement