Advertisement

मोदी की विदेश यात्रा से देश को क्या मिला, जानिए 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिन का विदेश दौरा पूरा हो गया और यह दौरा भारत के लिहाज से काफी अहम रहा. मोदी ने जर्मनी, कनाडा और फ्रांस की यात्रा के दौरान इन देशों के साथ कई अहम समझौते हुए. जानिए वो दस फायदे, जो देश को प्रधानमंत्री के इस विदेश दौरे से मिलेंगे.

कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में प्रधानमंत्री मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिन का विदेश दौरा पूरा हो गया और यह दौरा भारत के लिहाज से काफी अहम रहा. मोदी ने जर्मनी, कनाडा और फ्रांस की यात्रा के दौरान इन देशों के साथ कई अहम समझौते हुए. जानिए वो दस फायदे, जो देश को प्रधानमंत्री के इस विदेश दौरे से मिलेंगे.

1. कनाडा के साथ पांच साल के लिए यूरेनियम आपूर्ति समझौता मोदी के विदेश दौरे की बहुत बड़ी उपलब्धि रही. पूर्व राजनयिक शीलकांत शर्मा ने यूरेनियम समझौते को महत्वपूर्ण बताया. खास कर इसलिए क्योंकि कनाडा ने 1974 के परमाणु विस्फोट के बाद भारत को परमाणु सहयोग बंद कर दिया था.

Advertisement

2. भारत ने पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार 36 राफाल लड़ाकू विमानों की खरीदारी के लिए समझौता किया है. सोसाइटी फॉर पॉलिसी स्टडीज के निदेशक भास्कर ने कहा, 'इस प्लेटफार्म से वायुसेना की घटती स्क्वोड्रन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी.'

3. भारत ने ठोस तरीके से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के लिए स्थाई सदस्यता का दावा मजबूत तरीके से पेश किया. पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल के मुताबिक, 'पहले भारत लॉबिंग करता था, लेकिन अब उसकी भाषा बदल गई है- मैं मांगूंगा नहीं, यह मेरा अधिकार है. यह एक आत्मविश्वास से लबरेज भारत को लेकर उनका तरीका है, जो वैश्विक शक्ति का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहा है.

4. सिब्बल ने कहा, 'तीनों देशों की यात्रा के सकारात्मक परिणाम रहे. इस दौरान यह धारणा मजबूत हुई कि भारत निवेश के लिए एक आकर्षक ठिकाना है और यह भारत में मोदी की विकास की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

5. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश आने वाले समय में भारत में 2 बिलियन यूरो का निवेश करेगा.

6. फ्रांस नागपुर और पॉन्डिचेरी को स्मार्ट सिटी बनाने में भारत की मदद करेगा.

7. फ्रांस की कंपनियां भारत में रक्षा उपकरण बनाएंगी.

8. फ्रांस के साथ समझौते के तहत महाराष्ट्र के जैतापुर में बंद पड़ी परमाणु परियोजना पर भी आगे बढ़ने का फैसला किया गया.

9. भारत और फ्रांस के बीच 17 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

10. मोदी ने प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए हजारों भारतीय सैनिकों का फ्रांस के न्यूवे चैपेल स्मारक में श्रद्धांजलि दी. ऐसा करने वाले वह प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री थे.

-इनपुट IANS से

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement