Advertisement

जानिए खूंखार मुल्ला उमर के बारे में 10 खास बातें

तालिबान के चीफ मुल्ला उमर की हाल में मौत होने की खबर आई है. आतंकी संगठन को खड़ा करने के पीछे इस खूंखार आतंकी का ही हाथ था. जानिए मुल्ला उमर के बारे में 10 खास बातें.

मुल्ला उमर की एक आंख खराब थी मुल्ला उमर की एक आंख खराब थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

तालिबान के चीफ मुल्ला उमर की हाल में मौत होने की खबर आई है. आतंकी संगठन को खड़ा करने के पीछे इस खूंखार आतंकी का ही हाथ था. जानिए मुल्ला उमर के बारे में 10 खास बातें.

1. अफगान ताबिलान ने इस साल अप्रैल में अपनी वेबसाइट पर मुल्ला उमर की बायोग्राफी डाली थी.

2. मुल्ला उमर की एक आंख खराब थी.

Advertisement

3. इस साल ईद पर इंटरनेट पर मुल्ला का एक मैसेज आया था, जिसमें वो अफगानिस्तान और तालिबान के बीच शांति वार्ता का समर्थन कर रहा था. यह उसका अंतिम संदेश था.

4. राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने नवंबर, 2013 में ही उसे मृत घोषित कर दिया था. यह भी कहा गया था कि उसके संगठन के तीन हिस्से हो गए हैं.

5. अमेरिका ने उसके सिर पर 1 करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किया हुआ था.

6. मुल्ला अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का काफी करीबी था. 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद मुल्ला ने ही ओसामा को अमेरिका के आगे सरेंडर करने से मना किया था.

7. 1996 में उसे इस्लामिक स्कॉलरों ने 'कमांडर ऑफ द फेथफुल' नियुक्ति किया था और वह कंधार से अपना काम संभालता था.

Advertisement

8. सोवियत संघ के विघटन के बाद मुल्ला उमर ने वहां चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था. तालिबान की नींव वहीं से पड़ी थी.

9. मुस्लिम धार्मिक नेता उमर 1979 के सोवियत हमले के बाद जेहादी बना था.

10. मुल्ला उमर ताबिलान का सुप्रीम कमांडर और आध्यात्मिक नेता था, जो अमेरिका में 2001 से वॉन्टेड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement