Advertisement

सिर्फ 1 डायलॉग के साथ '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' का टीजर 9 फरवरी को रिलीज हो गया. टीजर में सिर्फ1 डायलॉग दिखाया गया है.

टीजर का सीन टीजर का सीन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सिर्फ एक डायलॉग है, जिसे अमिताभ बच्चन ने बोला है. इसमें अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ऋषि कपूर बच्चन के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

टीजर में अमिताभ कहते हैं मैं पुत्र को वृद्धाश्रम भेजने वाला दुनिया का पहला बाप बनूंगा. यह एक इमोशनल जर्नी है, जिसमें काफी फन मोमेंट्स भी आते हैं. अमिताभ और ऋषि एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं.

26 साल बाद ऋषि के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, पूरी की '102 नॉट आउट' की शूटिंग

आपको बता दें कि करीब 26 साल बाद अमिताभ और ऋषि की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इसके पहले दोनों ने 'अजूबा', 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी-कभी', 'कुली' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

गाना भी गा सकते हैं अमिताभ-ऋषि

खबरों की मानें तो अमिताभ और ऋषि ने फिल्म में साथ में गाना भी गाया है.

पहली बार गुजराती किरदार में अमिताभ

फिल्म गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक '102 नॉट आउट' पर बन रही है. दोनों पहली बार गुजराती किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी. फिल्म के बारे में उमेश ने कहा था, 'मैंने असली नाटक को प्रोड्यूस किया था और मैं जानता था कि इसे एक अच्छे फिल्म में बदला जा सकता है. सौम्या ने फिल्म की कहानी बेहतरीन लिखी है.'

Advertisement

अभिषेक को खास अंदाज में बिग बी ने किया Birthday विश, देखें ट्वीट

फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. उमेश ने इससे पहले 'ओह मॉय गॉड', 'ऑल इज वेल' और 'फुल एंड फाइनल' जैसी फिल्में बनाई हैं.

देखें टीजर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement