Advertisement

इंटरव्यू के इन 10 सवालों से आप जरूर परेशान होंगे

इंटरव्यू के कुछ ऐसे सवाल जिनसे हर कोई परेशान हो जाता है...

Interview Interview
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

प्रभात हमेशा इंटरव्यू में जाता और वापस आकर कहता कि अरे इंटरव्यू लेने वाले ने फिर से यही सवाल किया कि आपको हम नौकरी क्यों दें? ऐसा नहीं है कि सिर्फ प्रभात ही इस स्थिति से गुजर रहे हैं. कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिन्हें हर कंपनी नौकरी देने से पहले पूछती ही है. इन सवालों का कोई फिक्स जवाब नहीं होता. हर कोई अपनी समझ के अनुसार इनके जवाब देता है.

Advertisement

अगर आप इंटरव्यू देने की तैयारी में हैं तो इन 10 सवालों के जवाब पहले से तैयार रखें.

1. आप अपना आदर्श किसे मानते हैं. सबसे ज्यादा किस व्यक्ति से प्रभावित हुए हैं?

2. अगर आप भविष्य में खुद की कंपनी खोलेंगे तो उसके लिए प्लान कैसे तैयार करेंगे?

3. अगर खुद की बिजनेस करेंगे तो आपके वैल्युज क्या होंगे. किन्हीं तीन वैल्यूज के बारे में बताएं?

4. आप यह नौकरी क्यों करना चाहती/चाहते हैं.

5. आप नौकरी करते हुए ऑफिस में दोस्ती करने में विश्वास रखते हैं?

6. कौन सी ऐसी क्वॉलिटि है जिसे आप अपने में देखना चाहते हैं?

7. क्या आप हमें कुछ सिखा सकते हैं?

8. आपके लिए सफलता क्या है? अच्छी सैलरी, बेहतर नौकरी या और कुछ?

9. हम आपको ही यह नौकरी क्यों दें?

10. आप इस कंपनी से क्या चाहते हैं?

Advertisement

ये सवाल ऐसे हैं जिसे हर कंपनी पूछती है. लेकिन, इन सवालों को सुनकर ज्यादातर व्यक्ति यही सोचते हैं कि हमें अच्छी सैलरी और नौकरी से मतलब है. वहीं, कोई तो बस दिल ही दिल में ये कहता है कि बस रुपये दे दो बॉस और कुछ नहीं चाहिए. लेकिन, ये सोचने से अच्छा है कि आप पहले से ही इन सवालों के जवाब अच्छे से तैयार रखें और यहीं अपना इंटेलिजेंस दिखाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement